अब राजस्थान रॉयल्स ने सरेआम Naveen Ul Haq का उड़ाया मज़ाक, वायरल हुआ पोस्ट

0
3


बीती रात मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जांयट्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जांयट्स को बुरी तरह से धवस्त कर दिया. क्वालीफायर 2 की रेस में बने रहने के लिए इस मुकाबले को मुंबई ने अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी के दम पर 81 रन से अपने नाम किया. मुंबई की ओर से आकाश मधवाल ने 5 विकेट झटके थे. हालांकि इस मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स ने आकाश मधवाल की आड़ में लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज़ नवीन-उल हक (Naveen Ul Haq) का सरेआम मज़ा लिया जिसका पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

smith 14

गौरतलब है कि मुंबई और लखनऊ के बीच खेले गए मुकबाले के बाद राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट को साझा किया जिसमें उन्होंने आकाश माधवाल की बेहतरीन गेंदबाज़ी की तारीफ करते हुए एक आम की भी तस्वीर को साझा किया है. खास बात यह है कि राजस्थान ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए विकेट की जगह आम की तस्वीरें लगा दी. जिसकी पोस्ट चर्चा का विषय बनी हुई है. बता दें कि इस सीज़न लखनऊ के गेंदबाज़ नवीन-उल हक ने अपनी ही हरकतों की वजह से खुद का खूब मज़ाक बनाया है. अब इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस नवीन उल हक का मज़ा लेते हुए नज़र आ रहे हैं.

नवीन का आम से क्या है नाता

mdfh 2023 05 25T105931.659 Copyबता दें कि इस सीज़न नवीन उल हक से आम का गहरा नाता रहा है. दरअसल आरसीबी अपना मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ खेल रही थी. इस मैच में फिरकी गेंदबाज़ पियूष चावला ने कोहली को पवेलियन की राह दिखाई थी. जिसके बाद नवीन-उल हक ने कोहली को चिढ़ाने के लिए पीयूष चावला के साथ-साथ ओक आम की तस्वीरो को साझा किया था. वहीं बुधवार की रात हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने जब लखनऊ को बुरी तरीके से हरा दिया तब राजस्थान रॉयल्स ने नवीन-उल हक का मज़ा ले लिया. राजस्थान ने इस पोस्ट में आकाश की तारीफ के साथ आम की भी तस्वीर को साझा किया.

आकाश मधवाल ने किया शानदार प्रदर्शन

Akash Madhwalबुधवार को हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन किया. मुंबई की और से आकाश मधवाल ने 5 विकेट को अपने नाम किया. उन्होंने अपने 3.3 ओवर के स्पेल में 5 रन खर्च कर 5 बल्लेबज़ों को अपना शिकार बनाया. इस दौरान उन्होंने 1.40 के इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाज़ी की. हालांकि इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस अपना क्वालीफायर 2 गुजरात के साथ खेलेगी. वहीं लखनऊ का सफर इस हार के साथ खत्म हो गया. बता दें कि आकाश को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया.

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज़: बाबर आज़म- नसीम शाह ने पाक टीम को दिया धोखा, पाकिस्तान नहीं अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here