“अब इन्हें फाइनल में देख लेंगे “, CSK से हार के बावजूद हार्दिक पांड्या ने भरी हुंकार, सीधे फाइनल में मिलने की दी चेतावनी

0
1


हार्दिक पांड्या: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच आईपीएल 2023 का पहला क्वालिफायर मुकाबला खेला गया. इस मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. जिसके जबाव में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए  गुजरा टाइटंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 157 रनों पर ढेर हो गई और चेन्नई ने यह मुकाबला 15 रनों से जीत लिया. वहीं इस मैच में मिली हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) दी बड़ी प्रतिक्रिया

हार बाद Hardik Pandya ने बताया टीम से कहां चूक हुई

Table of Contents

No description available.

गुजरात टाइटंस को चेन्नई के खिलाफ पहले क्वालिफायर मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में  गुजरात के बल्लेबाजों ने चेन्नई के गेंदबाजों के सामने  बड़ी पारी नहीं खेली. हालांकि गिल 40 रन बनाने में सफल रहे. उनके अलावा कोई बल्लेबाजी ज्यादा समय नहीं ठीक पाए. जिस पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पोस्ट मैच में कहा

”मुझे लगता है कि हमने गेंदबाजी अच्छी की, लेकिन हमने कुछ बुनियादी गलतियां कीं और इससे हमें खेल का नुकसान हुआ. हमारे पास जिस तरह के गेंदबाज थे, मुझे लगा कि हमने 15 अतिरिक्त रन दिए. बहुत सी चीजें हमने सही कीं.

हमने बीच-बीच में कुछ सॉफ्ट गेंदें फेंकी. हम अपनी योजनाओं पर अमल कर रहे थे और फिर बीच में हमने कुछ रन दिए. मुझे नहीं लगता कि हमें इस पर ज्यादा गौर करने की जरूरत है.हमें दो दिन बाद खेलना है, फाइनल में पहुंचने के लिए हमें एक और मैच खेलना है”

”जीवन में पछतावा अच्छा नहीं’

GT vs CSK

इस मैच में मिली हार के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने धोनी की तारीफ की है. उनक मानना है कि हमाकी हार का श्रेय माही भाई को जाता है. जब हमारे विकेट गिर थे तब वह दिमाग लगाते हुए लगातर गेंदबाजों को बदल रहे. जिस पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आगे बात करते हुए कहा,

‘बस उन चीजों पर ध्यान दें जो हमने इस सीजन में वास्तव में अच्छा किया है. यही उसकी (धोनी) खूबसूरती है, अपने दिमाग से और जिस तरह से वह गेंदबाजों का इस्तेमाल करते हैं,  हम विकेट गंवाते रहे, वह गेंदबाज बदलते रहे,

इसका श्रेय उन्हें जाता है. रविवार को उनसे मिलना अच्छा रहेगा. जीवन में पछतावा अच्छा नहीं है. हमें उम्मीद थी कि ओस आएगी, यह नहीं आई. हमने दोनों विभागों में ठीक नहीं किया. हम दो दिनों के बाद फिर से एक टक्कर देंगे”

यह भी पढ़े: धोनी की इस चाल ने क्वालीफायर में तोड़ा हार्दिक का घमंड, गुजरात को 15 रनों से रौंदकर फाइनल में पहुंची CSK, जीत में चमके ऋतुराज-जडेजा



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here