“अपील से पहले ही उंगली उठा दी”, नितिन मेनन के Virat Kohli को आउट देने पर आ गई मीम्स की बाढ़

0
47


Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे वनडे में विराट कोहली एक बार फिर से बड़ी पारी नहीं खेल पाए. विराट फैंस और टीम इंडिया ये उम्मीद कर रही थी कि रन मशीन कोहली इस मैच में शतक जरुर लगाएंगे. विशाखापत्तनम में कोहली का रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा है लेकिन अच्छी शुरुआत के बावजूद कोहली बड़ी पारी नहीं खेल सके. विराट 35 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं जब विराट का विकेट गिरा तो सामने अंपायर और कोई नहीं बल्कि नितिन मेनन थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आना शुरू हो गई.

Nitin Menon
विराट के आउट होते ही ट्रोल हुए अंपायर नितिन मेनन

विराट कोहली नेथन इलिस के गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हुए. विराट जब आउट हुए तो नितिन मेनन (Nitin Menon trolled) अंपायरिंग कर रहे थे. मेनन (Nitin Menon) पूर्व में भी कई बार कोहली को गलत आउट दे चुके हैं. इस मुकाबले में भी मेनन ने एल्बीडब्ल्यू की अपील पर अपनी उंगली उठाने में देरी नहीं की. कोहली तो आज आउट थे लेकिन बावजूद इसके कोहली के फैंस नितिन मेनन (Nitin Menon trolled) को ट्रोल कर रहे हैं.

Nitin Menon पर फैंस के कमेंट्स

ये भी पढ़ें- VIDEO: केएल राहुल की मैच जिताऊ पारी देख खुशी से चौड़े हुए ससुर सुनील शेट्टी, आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कह दी कड़वी बात





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here