दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आईपीएल 2023 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं सकी। ऐसे में कोहली अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले की तैयारी करने इंग्लैंड (England) पहुंच चुके हैं। मगर सोशल मीडिया पर विराट और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिनमें अनुष्का, विराट से स्लेजिंग करती नजर आ रही हैं।
दरअसल, एक इवेंट के दौरान अनुष्का शर्मा से विराट कोहली को स्लेज करने को कहा गया। ऐसे में दोनों स्टेज पर खड़े हो जाते हैं। विराट बैटिंग करने की एक्टिंग करते हैं और अनुष्का विकेटकीपिंग। पीछे खड़े होकर अनुष्का कहती हैं, “कम ऑन विराट आज 24 अप्रैल है, आज तो रन बनाले।”
इसके बाद कोहली, अनुष्का को जो रिप्लाई देते हैं, उसे सुनकर वहां मौजूद क्राउड जमकर तालियां बजता है। विराट कहते हैं, “जितनी तुम्हारी टीम ने अप्रैल, मई, जून, जुलाई में रन नहीं बनाए उतने मैंने मैच खेले हैं।” इसके बाद दोनों एक दूसरे को गले लगा लेते हैं।
आपको बता दें कि आरसीबी के पूर्व कप्तान के लिए आईपीएल 2023 काफी अच्छा रहा। किंग कोहली ने 14 मैचों में 53.25 की शानदार औसत से 639 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक भी जमाए।
मुंबई इंडियंस (5 बार)।
Related News