GT vs SRH: आईपीएल का 62वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए और हैदराबाद को 34 रनों से हारा दिया. वहीं गुजरात की जीत के हीरे शतकवीर शुभमन गिल (Shubman Gill) को मैन ऑफ दे मैच चुना गया.
Shubman Gill बने मैन ऑफ द मैच
गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने हैदराबाद के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलते हुए आईपीएल में पहली सेंचुरी जमा जमाई. उन्होंने 58 गेंदों में 101 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी में 1छक्के और 13 चौके देखने को मिले. जिसके लिए गिल को मैन ऑफ दे मैच से भी सम्मानित किया गया. उन्होंने पोस्ट मैच में बात करते हुए कहा,
”एसआरएच के खिलाफ ही मैंने आईपीएल डेब्यू किया था और अब इनके ही खिलाफ मैंने अपना पहला आईपीएल शतक लगाया है. मैं उन लोगों में से हूं जो अपनी पिछली पारियों पर ध्यान नहीं देता है.
अभिषेक मेरे बचपन का दोस्त है और उस पर छक्का लगाना शानदार रहा. मैंने उससे कहा था कि अगर तू मेरे सामने आएगा तो मैं तेरी गेंद को बाउंड्री के पार भेजूंगा.”
गिल के नाम जुड़े कई रिकॉर्ड्स
इस शतक के साथ ही शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी कर लिया. वह गुजरात टाइटंस के लिए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.वह आईपीएल 2023 में शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं.
बता दें कि शुभमन गिल ने मौजूदा आईपीएल सीजन में 13 मैचों में 48 की औसत और 146.19 की घातक स्ट्राइक रेट के साथ 576 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं.
यह भी पढ़े: “मैं बहुत खुश हूं”, गुजरात से मिली हार पर मायूस नहीं हुए SRH के कप्तान, चौंकाने वाले बयान से मचाई सनसनी